प्रतापगढ़ सांगीपुर विकासखंड के देव पश्चिम में स्थित बाबा बूढ़ेश्वर नाथ धाम में आयोजित कथा के अंतिम दिवस कथा व्यास आचार्य पंडित उमापति दास जी महाराज महंत श्री राम जानकी मंदिर कुटी बाबा घुइसर नाथ धाम ने कहा कि जीवन में संतोष आना सबसे आवश्यक है जिसके मन में संतोष का बस होता है भगवान का वही सच्चा दास होता है। सुदामा जी के अंदर संतोष का वास था इसीलिए ठाकुर जी ने उनके चरणों को धोया। भगवान बच्चे बूढ़े नौजवान सभी पर कृपा करते हैं प्रहलाद और ध्रुव को अपनी कृपा दृष्टि प्रदान कर संसार की गाथाओं में उन्हें अमर बना दिया। कलयुग में कृष्ण नाम जप ही जीवन के उद्धार का साधन है।
इस अवसर पर धर्माचार्य ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुजदास ने कहा कि यह स्थल अत्यंत प्राचीन और पवित्र क्षेत्र है। सई के दक्षिण ओर जहां बाबा घुइसर नाथ की कृपा बरसती है, वहीं सई के उत्तर पावन तट पर बाबा बूढ़ेश्वर नाथ भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करते हैं। यह वह पावन धरती है जहां पर विशेन साम्राज्य के अंतर्गत धर्म की जय हो ,अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ हत्या बंद हो, भारत अखंड हो का उद्घोष करने वाले धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महराज अवतरित हुए। श्रीमद्भागवत भगवान का वांग्मय स्वरूप है ठाकुर जी संसार के हर कण में व्याप्त है, लेकिन द्वापर में जब बैकुंठ लोक जाने लगे तो उन्होंने उद्धव जी से कहा हे उद्धव श्रीमद्भागवत मेरा वांग्मय स्वरूप है। कलयुग में इसको श्रवण करने से मनुष्य मेरे धाम को प्राप्त करेगा। व्यास पीठ से आपको अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष श्रीवास्तव अध्यक्ष भाजपा, राजेश सिंह ,दिनेश गुप्ता प्रतिनिधि संगम लाल गुप्ता सांसद ओमप्रकाश पांडे गुड्डू राजेश मिश्रा शिवम मिश्रा सूबेदार सिंह अजय शुक्ला एडवोकेट सूरज तिवारी नंदनधर द्विवेदी सुधीर तिवारी कपिल शुक्ला कान्हा शुक्ला एडवोकेट अतुल मिश्रा प्रवीण सिंह पंडित विजय नारायण शास्त्री दिनेश सिंह रोहित सिंह रामकृष्ण मिश्रा अभिषेक मिश्र सहित भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
कार्रवाई में कमिश्नर ने किया खेल: