एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने चिलबिला स्टेशन के सौंदरीकरण पर माननीय रेल राज्य मंत्री जी को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चिलबिला के स्टेशन का कायाकल्प हो चुका है लेकिन यहां पर गाड़ियां रुक नहीं रही हैं जिससे आम जनमानस को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पत्र के माध्यम से माननीय सांसद जी के द्वारा निम्नलिखित प्रस्ताव दिए गए।
आपके प्रयास एवं आपकी कृपा से चिलबिला स्टेशन का कायाकल्प हो गया है जिसके लिए प्रतापगढ़ की जनता आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है। माननीय मंत्री जी स्टेशन इतना लगदक हो गया लेकिन गाड़ियां नहीं रूक रही है। जिससे चिलबिला जंक्शन से ही एक तहसील पांच ब्लॉक एवं लगभग 400 गांव की जनता को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। श्रीमान जी से अनुरोध है कि इंटरसिटी, सरयू एक्सप्रेस, पद्मावत, पंजाब मेल, अर्चना आदि गाड़ियो का ठहराव चिलबिला जंक्शन पर होने लगे आमजन मानस को काफी सहूलियत मिलेगी।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: