क्लब को प्यारी गौरैया का संरक्षण करने का हम सब ले संकल्प:- रोशनलाल उमरवैश्य
विश्व गौरैया दिवस पर एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ ने क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में प्यारी पक्षी गौरैया के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाकर घोसला बांटे गए। यह अभियान शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में भी चलाया गया। जहां जनमानस में घोसला देते हुए इस अभियान में माननीय शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू, एआरटीओ बीके सिंह, भाजपा नेता अनुराग मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव आदि को घोंसला देकर अपने-अपने घरों में लगाकर लुप्त होती गौरैया को संरक्षण देने की पहल की गई।
माननीय शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी जी क्लब के इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिए। प्यारी गौरैया के संरक्षण में हम सब को क्लब के अभियान से जुड़कर गौरैया के अस्तित्व को बचाएंगे।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि कभी आंगन व छतो पर चहकती प्यारी गौरैया का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। आज घरों के छतो पर फूदकने वाली गौरैया कहीं-कहीं दिखाई देती हैं। क्लब लगभग 15 वर्षों से गौरैया के संरक्षण के लिए अभियान चला रहा है और घोसला बांट रहा है। हमें तब बड़ी खुशी होती है जब घोसला जिनको दिए गए हैं वह यह बताते हैं कि हमारे घर में प्यारी गौरैया का आगमन हो गया है। उसी क्रम में क्लब के पदाधिकारीयो ने आज भ्रमण कर चिलबिला, सिविल लाइन, गड़वारा, बिहारगंज, श्रीराम चौराहा, अंबेडकर चौराहा आदि जगहों पर भ्रमण कर 55 घोसला बाँटकर सभी से अपने-अपने घरों व छतो पर लगाने का अनुरोध किया और कहा कि गौरैया के खाने के लिए बाजरा, टूटे चावल, रोटी के छोटे-छोटे टुकड़े रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ0 दयाराम मौर्य, सुरेश अग्रवाल, धर्मवीर सिंह, गंगा प्रसाद पांडे, राकेश शुक्ला, संतोष कुमार, देवानंद, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, छेदीलाल, आदर्श कुमार, विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
हजारों लाइसेंसी के लिए बुरी खबर:
धोखाधड़ी के मामले में भाजपा विधायक कोर्ट में तलब:
मृत ठेकेदार को किया गया करोड़ो का भुगतान: