
नई दिल्ली/ लखनऊ तीन लोक सभा और 29 विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद भाजपा डर गई है। अभी तक महंगाई को मुद्दा ना मानने वाली भाजपा ने यू टर्न ले लिया है। हिमाचल हरियाणा राजस्थान और बंगाल में बुरी हार के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी कम करते हुए पेट्रोल ₹5 और डीजल ₹10 सस्ता करने का ऐलान कर दिया है।
यूपी में अनाज के साथ 1 किलो नमक 1 लीटर तेल और 1 किलो दाल फरवरी तक मुप्त देगी
विधानसभा उपचुनाव में हार का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। सरकार ने पहली बार माना है की 15 करोड़ लोगों को अनाज के साथ-साथ फ्री में दाल नमक और तेल की भी जरूरत है। योगी सरकार ने सस्ते राशन की दुकान से नमक दाल और तेल देने की घोषणा की है।
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
स्नातक वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिमा शुक्ला रही अव्वल:
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ