अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कौन जिएगा कौन मरेगा इसका फैसला पुलिस कर रही है:

मंगेश यादव के एनकाउंटर पर राहुल गांधी ने साधा योगी सरकार पर निशाना:

लखनऊ। सुल्तानपुर में आभूषण व्यवसाय के घर लूट की घटना में आरोपी मंगेश यादव की कथित एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पूरे प्रदेश में जारी हंगामा के बीच राहुल गांधी की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है की उत्तर प्रदेश में अब आपको अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अदालत तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा क्योंकि यूपी सरकार को अब संविधान और कानून पर भरोसा नहीं है। कौन जिएगा और कौन मरेगा इसका फैसला अब अदालत में नहीं बल्कि थाने पर किया जाएगा।

राहुल गांधी ने सुल्तानपुर में मंगेश यादव के एनकाउंटर पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
“सुल्तानपर में हुए मंगेश यादव के एनकाउंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा ‘Rule Of Law’ पर विश्वास ही नहीं करती.
मंगेश के परिवार के आंसू पूरे देश से सवाल पूछ रहे हैं – कौन जिएगा और कौन नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी या पुलिस ?
STF जैसी प्रोफेशनल फोर्स को भाजपा सरकार में ‘आपराधिक गिरोह’ की तरह चलाया जा रहा है, जिसपर केंद्र सरकार की चुप्पी इस ‘ठोको नीति’ पर उनकी स्पष्ट सहमति है…

UP STF के दर्जनों एनकाउंटर सवालों के घेरे में हैं। क्या आज तक उनमें से किसी भी अधिकारी पर कोई कार्रवाई हुई? आखिर कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों?”

About Author