प्रयागराज। आबकारी विभाग में स्थानांतरण को लेकर उठा पटक जारी है। कड़ी मसक्कत के बाद करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी कहां जा रहा है कि आबकारी आयुक्त ने बिना प्रमुख सचिव के अनुमोदन के ही कई जिलों के आबकारी अधिकारी और सहायक आबकारी आयुक्त बदल दिए तथा अपने आदेश में स्वत: कार्यमुक्त होने का भी फरमान सुना दिया लेकिन अचानक आधी रात को आबकारी आयुक्त ने अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में स्थानांतरित अधिकारियों के मुख्यालय छोड़ने पर रोक लगा दी इसके बाद तरह-तरह के सवाल और चर्चाएं शुरू हो गए।
चर्चा इस बात की है कि मानव संपदा पोर्टल के जरिए यह ट्रांसफर नहीं हुआ जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने इस स्थानांतरण को हरी झंडी नहीं दी तो कुछ लोगों का यह भी कहना है कि प्रमुख सचिव बिना कुमारी मीणा इस मनमाने स्थानांतरण से बेहद नाराज हैं । मामला कुछ भी हो पहले स्थानांतरण और बाद में मुख्यालय छोड़ने पर रोक का यह प्रकरण सुर्खियों में है।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार