
प्रतापगढ़। एलायंस क्लब इंटरनेशनल कमेटी के अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के चेयरमैन समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने भीषण गर्मी में पशु- पंक्षियों के संरक्षण के लिए सरकारी कार्यालयों एवं भवनों के आस- पास व छतों पर जलपात्र की व्यवस्था किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि ताकि भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए बेजुबान पशु पंक्षियों को भटकना न पड़े। मंगलवार को जिलाधिकारी डा नितिन बंसल को ज्ञापन सौंपकर एलायंस क्लब के पदाधिकारियों ने जिले के सभी कार्यालयों में जलपात्र की व्यवस्था कराने की मांग की।
समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य ने कहा कि मार्च महीने में ही धूप तल्ख हो गई है। उमसभरी गर्मी की शुरूआत हो चुकी है। पशु- पंक्षियों के लिए गर्मी का महीना चुनौतियों भरा होता है। उन्हें गलातर करने के लिए भटकना पड़ता है। शहर से लेकर गांव तक यह समस्या देखी जाती है। दरअसल गांवों में भी जल संचयन की व्यवस्था मुकम्मल नहीं है। तालाब व पोखरे गर्मी के दिनों में सूख जाते है। उन्होंने कहा कि एलायंस क्लब ने गर्मी के महीने में पशु- पंक्षियों के संरक्षण को लेकर खास अभियान की शुरूआत की है। क्लब की ओर से शहर से लेकर गांव तक जलपात्र की व्यवस्था की जा रही है। लोगों को मिट्टी के घड़े व जलपात्र का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने इसी दिशा में जिलाधिकारी से सरकारी कार्यालयों, भवनों एवं गावों के पोखरों में भी जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों के आस- पास व छतों पर जलपात्र रखे जाए। यहां भी भीषण गर्मी से पहले जल की व्यवस्था मुकम्मल हो सके। ताकि पशु- पंक्षियों को भटकना न पड़े। इस अवसर पर
More Stories
स्नातक वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिमा शुक्ला रही अव्वल:
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई मासूम: प्राइमरी स्कूल का गेट और बाउंड्री गिरी दबकर एक छात्रा की मौत दो अन्य गंभीर रूप से घायल
आखिरकार केंद्र सरकार ने माना कि कोरोना की दूसरी लहर में 82 लाख लोग मारे गए, 45 लाख लोग दवा और अस्पताल के अभाव में मरे