
भोपाल। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अपनी जमीन पर कब्जा पाने वाली एक आदिवासी महिला को दबंगों ने डीजल से नहला कर जिंदा जला दिया। महिला गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
गुना जनपद के धनोरिया निवासी अर्जुन सहरिया के अनुसार, उसकी पत्नी रामप्यारी बाई खेत पर बोवनी (बीज बुवाई) के लिए गई हुई थी. कुछ दिन पहले ही उन्हें कानूनी लड़ाई के बाद अपनी 6 बीघा जमीन पर कब्जा मिला था. आरोपियों ने जमीन को अपने कब्जे में कर रखा था, जिसे राजस्व अमले ने आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया था. तहसीलदार न्यायालय से केस जीतने के बाद पति-पत्नी ने अपनी जमीन पर खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी.
खेत पर काम करने गई थी पीड़िता पीड़ित महिला रामप्यारी सहरिया जब खेत पर काम कर रही थी, उसी वक्त आरोपियों ने खेत पर जाकर ट्रैक्टर से डीजल निकाल कर रामप्यारी के ऊपर उड़ेल दिया और आग लगा दी. इस वारदात को अंजाम देने में 8-10 लोग शामिल थे. इसका घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें महिला का आधा शरीर जला हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो में उसका पति आरोपियों के नाम बता रहा है.
More Stories
हाथरस के व्यापारी से प्रतापगढ़ के तीन सिपाहियों ने 4 किलो चांदी लूटी: लूट के माल के साथ गिरफ्तार
नई दिल्ली: आनंद विहार थाने में घुसकर बदमाशों ने दिल्ली पुलिस को जमकर पीटा: रहम की भीख मांगते दिखे पुलिस कांस्टेबल
गिट्टी चोरी में योगी के कैबिनेट मंत्री को अदालत ने सुनाई सजा: सजा का ऐलान होते ही कोर्ट से भागे राकेश सचान