
लखनऊ। लखनऊ बाराबंकी और आसपास के इलाके में भारी बाढ़ और बारिश से स्थिति अभी नहीं सुधरी इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के भीतर अवध बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई इलाकों में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को बाराबंकी, Lucknow, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी,प्रतापगढ़ सुल्तानपुर सहित उत्तर प्रदेश के अवध और बुंदेलखंड के 22 जिलों में वज्रपात वा भारी बारिश की चेतावनी जारी की है,
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :