अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अयोध्या में शिव भक्तों का क्या काम: चंपत राय ने शैव सम्प्रदाय और रामानंद संन्यासियों का उड़ाया मजाक:

अयोध्या. राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख ट्रस्टी और महासचिव चंपत राय ने एक बार फिर विवादित बयान दिया. राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से दूरी बनाने वाले चारों पीठों के शंकराचार्य पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा है कि अयोध्या मैं राम जन्मभूमि का मंदिर रामानंद संप्रदाय का है । राम भक्तों का है यहां पर शिव भक्तों शैव संप्रदाय शाक्त सम्प्रदाय अथवा रामानन्द सन्यासियों की क्या जरूरत है।

उनके इस बयान के बाद कोहरा मचा हुआ है। चाय धर्माचार्य होने उनके बयान को भगवान राम की मर्यादा के विरुद्ध बताते हुए अहंकार पूर्ण कहां है।

अब देश के चारों पीठ के शंकराचार्य- पूर्व (गोवर्धन पीठ) के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती, पश्चिम (शारदा पीठ) के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती, उत्तर (ज्योतिष पीठ) के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और दक्षिण (श्रृंगेरी पीठ) के शंकराचार्य भारती तीर्थ के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

About Author