अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में व्यापक भ्रष्टाचार: एडीओ पंचायत बने डीपीआरओ के वसूली एजेंट

प्रतापगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के प्रथम चरण में जहां बड़े स्तर पर अनियमितता और अराजकता हुई। सचिवों की गैर जानकारी में उनके डोंगल का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपए के अभिलेख लोड किए गए और प्रमाणित भी किए गए। यह सारा कार्य जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के माध्यम से हुआ। एक विवादित एडीओ पंचायत की फर्म पर रवि शंकर द्विवेदी खासतौर पर मेहरबान है। मेहरबानी का आलम यह है कि आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

स्वच्छ भारत मिशन के द्वितीय चरण में कई ग्राम पंचायतों में धनराशि जारी की जा रही है जहां व्यापक अनियमितता देखने में सामने आ रही है यहां भी ग्राम पंचायत अधिकारियों पर दबाव बनाकर फर्जी भुगतान के लिए अभिलेख लोड करवाया जा रहा है।

About Author

You may have missed