नई दिल्ली। एक तरफ देश भर की मीडिया राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से कोई राहत न मिलने की खबर को लेकर हाय तौबा मचा रहा है वही इस तरफ से बेपरवाह राहुल गांधी आज अचानक बिना किसी कार्यक्रम के हरियाणा के गांव में पहुंचे। वहां खेतों में काम कर रहे किसानों से मिले। राहुल गांधी को अपने बीच में देखकर महिलाएं खुशी से चहक उठी: हरियाणवी भाषा में बोली या तो राहुल से! राहुल ने खुद महिलाओं से धान की रोपाई सीखी और खुद भी रोपाई की। राहुल गांधी की सादगी और सज्जनता को देखकर किसान उनकी तारीफ करने लगे। एक बुजुर्ग किसान ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा “या तो हमारी आंख का तारा से” कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल गांधी के आज हरियाणा दौरे की कई तस्वीरें पोस्ट की गई है जिसमें राहुल गांधी खेतों में को ट्रैक्टर चलाते हुए और धान की रोपाई करते हुए भी देखा जा सकता है।
More Stories
हरियाणा की एक ट्रक अंग्रेजी शराब लखनऊ में पकड़ी गई:
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे: