
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर नौकरी को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम एक लाख 37 हजार लोगों को नौकरी देना चाहते थे लेकिन हमें योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। उन्होंने कहा कि लोग अपनी अयोग्यता का दोष सरकार पर मढ रहे हैं। मुख्यमंत्री एबीपी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे।
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योग्यता को लेकर यूपी के युवाओं की आलोचना कर चुके हैं।
इस समय बड़ी संख्या में बीएड टीईटी और शिक्षामित्र अनुदेशक सरकार से नाराज चल रहे हैं और समाजवादी पार्टी की सभाओं में भागीदारी कर रहे हैं जिसकी वजह से मुख्यमंत्री उनसे नाराज बताए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम के जरिए उन्हीं युवाओं पर निशाना साध रहे हैं।
मुख्यमंत्री के बयान को लेकर हमलावर हुए चंद्रशेखर
मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मन में बेरोजगार युवाओं के लिए नफरत भरी है। इसीलिए वह अपनी सरकार में लखनऊ में नौकरी मांगने गए युवाओं पर लाठीचार्ज करवाते रहे। आज एक बार फिर अपनी नफरत का ही इजहार किया है। मुख्यमंत्री के इस बयान का जवाब युवा बेरोजगारों को देना है।
More Stories
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ बुरी तरह फ्लॉप: शनिवार को बिके सिर्फ दो टिकट
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार