लखनऊ। यूपी सरकार में एक कैबिनेट मंत्री है । नाम है धर्मपाल सिंह । खबर ये है की कल ट्रेन पकड़कर इन्हे बरेली जाना था । ट्रेन पकड़ने में आसानी हो और पैदल ना चलना पड़े इसलिए इनकी गाड़ी को रेलवे न्यायालय के सामने दिव्यांगो के रैम्प पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफार्म नंबर एक से सटे एस्कलेटर तक चढ़ा दिया गया । अब जब रेलवे प्लेटफार्म के ऊपर कार चढ़ जाय तो अफरा तफरी तो मच ही जायेगी । थोड़ी देर बाद यात्रियों को समझ में आया की ये मंत्री जी की गाड़ी है । फिर लोग संयत हुए क्योंकि प्रदेश के हर नागरिक को पता है की मंत्री जी लोग नियम कानून से ऊपर हैं इस देश प्रदेश में
More Stories
डीईओ प्रतापगढ़ का संरक्षण:
गौ तस्कर आलोक आकाश और गोपाल गिरफ्तार:
वसूली कांड की जांच में भी वसूली: