
🔴 ब्रेकिंग न्यूज़ | अवध भूमि न्यूज़
आबकारी विभाग में डीपीसी शुरू — बाबू से इंस्पेक्टर के प्रमोशन की प्रक्रिया में फिर विवाद की आहट
लखनऊ: आबकारी विभाग में बाबू से इंस्पेक्टर पदोन्नति (DPC) की प्रक्रिया आज शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार आबकारी आयुक्त स्वयं लोक सेवा आयोग पहुंचे हैं, जहां चयन प्रक्रिया जारी है।
इस बीच, प्रसेन राय एक बार फिर चर्चा के केंद्र में हैं, जिससे यह डीपीसी भी सुर्खियों में आ गई है।
सूत्र बताते हैं कि इस बार भी वरिष्ठता सूची में हेराफेरी, फाइलों के चयन में पक्षपात, और कुछ नामों को “प्रभावशाली सिफारिशों” के चलते आगे बढ़ाने जैसी अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है।
कई कार्मिकों ने यह भी आरोप लगाया है कि जिनके विरुद्ध विभागीय जांच लंबित है, उन्हें भी प्रमोशन सूची में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
अब देखना यह होगा कि क्या आबकारी विभाग इस बार पारदर्शिता की कसौटी पर खरा उतर पाता है या नहीं।
📍स्रोत: अवध भूमि न्यूज़ ब्यूरो, लखनऊ




More Stories
वर्चुअल मीटिंग में गूंजा सख्ती का सिग्नल: आबकारी विभाग में फिर बड़ी कार्रवाई के आसार
27610 लीटर ईएनए घोटाला: बर्खास्त तो हुए रामप्रीत चौहान, पर सवालों के घेरे में दिलीप मणि त्रिपाठी और आलोक कुमार
💥 अवध भूमि न्यूज़ का असर! ईएनए चोरी कांड में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान बर्खास्त