
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच कल 22 लाख अभ्यर्थी जोखिम लेकर टीईटी की परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं। विशेषज्ञ इस परीक्षा को कोरोना का सुपर स्प्रेडर इवेंट मान रहे हैं। लोगों का मानना है कि रोडवेज बसों में फ्री ट्रांसपोर्टेशन के चक्कर में अभ्यर्थी जहां बसों में ठूंस ठूंस कर भरेंगे वही एंट्रेंस के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी आसान नहीं होगा।
40% परीक्षा केंद्र हटाए गए हैं
टीईटी परीक्षा के दौरान अनियमितता और अराजकता की भी संभावना है। पिछली परीक्षा के मुकाबले इस परीक्षा में 40% केंद्र कम कर दिए गए हैं जिन परीक्षा केंद्रों में 300 अभ्यर्थी बैठते थे वहां पर लगभग 12 00 अभ्यर्थी बैठाए जाएंगे। ऐसी हालत में परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने भी मुश्किल हो सकता है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल