
प्रतापगढ़। पूर्व विधायक हाजी मुन्ना के समर्थक निर्दलीय संयोजक पांडे के साथ देखे जा रहे है इससे उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है। माना जा रहा है कि हाजी मुन्ना का प्रभाव मुस्लिम और अन्य वर्गों में काफी गहरा है। हाजी मुन्ना स्वयं जनसत्ता दल से इस विधानसभा में दावेदार थे लेकिन बाद में जब जनसत्ता दल सुप्रीमो राजा भैया ने कुंडा और बाबागंज के अलावा किसी और विधानसभा से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया तो उन्होंने खामोशी अख्तियार कर ली। लेकिन कहां जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले उनके बहुत से समर्थक संजय पांडे के साथ नजर आने लगे हैं।
सपा को समर्थन क्यों नहीं
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव द्वारा राजा भैया पर की गई टिप्पणी की वजह से पूर्व विधायक हाजी मुन्ना जो जनसत्ता दल के बड़े पदाधिकारी भी हैं उन्होंने सपा से दूरी बना ली। मुसलमानों के पास दूसरा विकल्प बहुजन समाज पार्टी है लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि बहुजन समाज पार्टी जीतकर भाजपा का समर्थन कर देगी इसलिए उसको वोट देने से कतरा रहे हैं। इन सभी परिस्थितियों का विश्लेषण करने के बाद माना जा रहा है कि मुस्लिम समाज का दो तिहाई मतदान निर्दलीय संजय पांडे के समर्थन में हो सकता है।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल