
गाजियाबाद। गौशाला में लगी आग में घंटों गाय तड़प तड़प कर मरती रही और प्रशासन तमाशबीन बना देखता रह गया।
सोमवार को गाजियाबाद के इंद्रापुरम इलाके में मौजूद झुग्गियों में भयंकर आग लग गई। यह आग जल्द पास में मौजूद एक बड़ी गौशाला तक पहुंच गई, जिसके कारण करीब 50 गायों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पास में ही इंडिया ऑयल का गोदाम मौजूद है जिसमें कुछ एलपीजी सिलेंडर भी विस्फोट हुए हैं। आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग की दर्जनों मौके पर आग बुझाने जुटी हुई है।
यह हादसा आज दोपहर को ग्राम कनावनी के डूब क्षेत्र में मौजूद बस्ती में हुआ। आग की खबर फैलने के बाद जल्द आस-पास के लोगों का जमावड़ा शुरू हो गया। हालांकि आग की शुरुआत कहा से हुई इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन इस घटना में बड़ी संख्या में गायों के झुलसने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के समय गौशाला में 100 के करीब गाय मौजूद थीं, जिसमें से करीब 50 गायों की जलकर मौत हो गयी। इसके साथ 30 झुग्गियां भी आग की भेट चढ़ गयी। अभी तक किसी व्यक्ति के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: