
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जबान एक बार फिर फिसली है। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं को ही नहीं बल्कि उनको वोट देने वाले और अखिलेश की रैली में आने वाली जनता पर क भी निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश की सभाओं में आने वाले लोग गुंडे बदमाश और अपराधी हैं।
“श्री अखिलेश यादव जी की सभा में लोग नहीं हैं, गुंडे हैं, अपराधी हैं और माफिया हैं. अपराधी और माफियाओं के बल पर वह 2012 में चुनाव जीत गए थे, लेकिन 2017 तक उन्होंने अत्याचार और तांडव किया…इसलिए मैं उन्हें कहा करता हूं बंद करो प्रयास 2022 में करिएगा का प्रयास 2027 में.”
सपा ने कहा खुद हार रहे हैं चुनाव
केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने भी पलटवार किया है। सपा ने कहा कि सिराथू से वह स्वयं चुनाव हार रहे हैं और इसीलिए बौखलाए हुए हैं 10 मार्च को इनकी भी गर्मी शांत हो जाएगी।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल