
कोलंबो। आर्थिक रूप से बदहाल हो चुके श्रीलंका ने आखिरकार अपने को दिवालिया घोषित कर दिया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महेंद्र राजपक्षे ने जारी बयान में कहा है कि श्रीलंका विदेशी कर्ज चुकाने में असमर्थ है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से आर्थिक पैकेज की भी मांग की।
संकट में घिरे श्रीलंका (Sri Lanka) ने ऐलान किया है कि वह अपने 51 अरब डॉलर के पूरे विदेशी कर्ज (External Debt) को चुकाने में नाकाम रहेगा यानी डिफॉल्ट करेगा। श्रीलंका इस एक्सटर्नल डेट पर अंतरराष्ट्रीय मॉनेटरी फंड (IMF) से बेलआउट पैकेज मिलने की उम्मीद कर रहा है लेकिन अभी तक इसे लेकर आईएमएफ की ओर से मंजूरी नहीं मिली है। श्रीलंका के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि क्रेडिटर्स मंगलवार दोपहर से अपने बकाया किसी भी ब्याज भुगतान को भुनाने या श्रीलंकाई रुपये में भुगतान का विकल्प चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल