
उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के भदियार में लोधी समाज के नेता स्वर्गीय गुलाब सिंह की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उस समय हंगामा मच गया जब आवारा पशुओं की वजह से फसल बर्बाद होने से नाराज एक किसान ने मंच पर जाकर विधायक पंकज गुप्ता को जोरदार तमाचा जड़ दिया। इस घटना के बाद हंगामा मच गया और भाजपा समर्थकों ने किसान को जबरन मंच से उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया।
किसान छत्रपाल ने कहा की बुवाई के समय डीएपी और यूरिया नहीं मिली और किसी तरह बुवाई किया तो आवारा पशुओं ने पूरी फसल चौपट कर दी और यहां पर यह किसानों की आज दुगना करने की बात कर रहे हैं।
भाजपा के विधायक सांसद और नेताओं से किसानों में गहरी नाराजगी है। मंच पर सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद थे लेकिन उनकी भी हिम्मत नाराज किसान को रोकने की नहीं हुई।
More Stories
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप
चोरीभी सीनाजोरी भी : इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण में धांधली का खुलासा करना पड़ा महंगा: स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़: शेखपुरा अठगंवा ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर बना दिया सामुदायिक शौचालय और इंटर लॉकिंग सड़क: सामुदायिक शौचालय पर कर लिया कब्जा :