
लखनऊ। प्रतापगढ़ सदर में कृष्णा पटेल और सिराथू में पल्लवी पटेल की मजबूत स्थिति की जानकारी मिलने के बाद अनुप्रिया पटेल अपनी मां और बहन को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी क्रम में आज वह सिराथू पहुंची और पल्लवी पटेल को हराने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए और केशव प्रसाद मौर्य के हाथों को मजबूत करें। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ पल्लवी पटेल की हार सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। इधर प्रतापगढ़ की सदर विधानसभा से लड़ रही उनकी मां कृष्णा पटेल को हराने के लिए भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश भेजा है।
झांसी गलियारों में यह सवाल गूंज रहा है कि अनुप्रिया पटेल आखिर अपनी मां और बहन को विधानसभा में पहुंचते हुए क्यों नहीं देखना चाहती हैं। जानकारों का मानना है कि यदि कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल चुनाव जीतती है तो उन्हें समाजवादी पार्टी की सरकार बनने की दशा में मंत्री बनाया जा सकता है ऐसी स्थिति में अनुप्रिया पटेल के साथ जो वर्ग जुड़ा है वह चटक सकता है। इसीलिए अनुप्रिया पटेल किसी भी कीमत पर अपनी मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल को हराना चाहती है।
माना जा रहा है कि प्रतापगढ़ में भी कृष्णा पटेल को हराने के लिए वह एक चुनावी सभा कर सकती हैं।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया