
हरिद्वार। धर्म संसद में अपने हेट स्पीच की वजह से चर्चा में आए स्वामी यति नरसिंहानंद ने बाबा रामदेव पर मजार में जाने और दुआ मांगने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह भगवा वस्त्र में सनातन धर्म विरोधी कार्य कर रहे हैं। स्वामी यती नरसिंहानंद ने कहा कि बेंगलुरु के कलियर पेरियार दरगाह पर जाकर बाबा रामदेव ने चादर चढ़ाई और दुआएं मांगी।
स्वामी यदि नरसिंह आनंद के आरोपों पर बाबा रामदेव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि हमारे शिष्य वहां गए थे बाकी मैं सनातन धर्म को मानता हूं और शुरू से ही पाखंड का विरोधी रहा हूं।
योग गुरु ने तोड़ी चुप्पी: तमाम विरोधों के बीच बाबा रामदेव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट में लिखा, “मैं जन्म से ही पाखंड व अंधविश्वास का घोर विरोधी हूं, वेदधर्म व ऋषिधर्म के अनुरूप आचरण करना ही अपना संन्यासधर्म व सनातनधर्म मानता हूं, मुझसे प्रेम करने वाले कर्नाटक के दो सज्जन पिरान कलियर गए थे, कुछ लोग ईर्ष्या व षडयंत्रपूर्वक मुझे बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं।”
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप