
बाँदा। यूपी के बांदा में पुलिस टीम पर हमले का मामला ठंडा नहीं हुआ कि ‘जाबांज’ पुलिस स्टाफ ने फिर से एक नया कारनामा कर दिया है. ताजा मामला नरैनी कोतवाली परिसर का है, जहां SHO और दारोगा के बीच जमकर लाठियां बरस गईं. विवाद बच्चियों से छेड़खानी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता के चालान कटने के बाद शुरू हुआ. घटना के बाद एसपी अभिनंदन मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. एसपी ने लापरवाही और व्यवहार सही न होने के आरोप में दारोगा आशीष पटेरिया को
मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में जब परिजन आरोपी के खिलाफ तहरीर देने थाने पहुंचे तो वहां उपनिरीक्षक आशीष पटेरिया ने पीड़िता के परिजनों का ही चालान कर दिया इसकी जानकारी जब एसएचओ राकेश तिवारी को हुई तो उन्होंने आपत्ति जताई जिसके बाप उप निरीक्षक हमलावर हो गया और लाठी लेकर एसएचओ की ओर दौड़ा। दरोगा को अपनी और झपटते हुए देखकर एसएचओ ने भी लाठी निकाल ली और दोनों के बीच जमकर लाठियां चटकने लगी मामला यहां तक पहुंच गया कि बीच-बचाव करने के लिए पुलिस के कई बड़े अधिकारियों को आना पड़ा।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: