
लखनऊ । यूपीटीईटी का पेपर छापने वाली आरएसएम फिंसर्व लिमिटेड के पते पर जब जांच टीम पहुंची तो दंग रह गई। इस पते पर कोई प्रिंटिंग प्रेस नहीं था बल्कि एक गोदाम मिला जो 2 सालों से बंद था यह गोदाम बीयर और शराब का था ।
शादी ब्याह का निमंत्रण कार्ड छापने वाली फार्म को मिला था ठेका
यूपीटीईटी का पेपर प्रकाशित कराने में किस स्तर की धांधली हुई है इसका अंदाजा केवल इस बात से लगा सकते हैं कि प्रिंटिंग प्रेस का चयन करते समय फर्म के बारे में जानकारी तक नहीं रखी गई। जिस फर्म को करोड़ों का ठेका मिला वह शादी ब्याह का कार्ड छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस का मालिक था।
More Stories
प्रयागराज: भूमि विवाद में जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक: कहा – डीएम मनमानी फैसले कर रहे हैं और भूमाफिया गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे है
मौलवियों और फकीरों की मदद करेगी योगी सरकार : पुरोहित कल्याण बोर्ड के लाभार्थियों में मौलवी और फकीर भी शामिल
50 वर्ष पूरा करने वाले कर्मचारियों की नौकरी पर मंडराया संकट: जबरन रिटायर करने की तैयारी