
पटना। बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को जश्न मनाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इशारा करते हुए कहा की पांच राज्यों के चुनाव के बाद तीनों कृषि कानून फिर संसद में आ सकते हैं । उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों ने केंद्रीय कृषि कानून का स्वागत किया था. कानून के विरोध में सिर्फ विपक्ष के नेता किसान का भेष धारण कर सड़क पर उतरे थे. बिहार के किसान आज भी उम्मीद में है कि इस कानून पर विस्तार से चर्चा होगी और इसका पुनर्जन्म होगा. इस कानून का किसानों को बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा.
हालांकि, बिहार में विपक्षी नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव कृषि कानून वापस होने के बाद हमलावर हैं. केंद्र के फैसले पर लालू ने कहा कि किसानों ने बिना खून खराबा के अपना बलिदान देकर आंदोलन किया था, लेकिन सरकार ने उनके आंदोलन को बदनाम करने के लिए बहुत कुछ किया.
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन