
लखनऊ। समाजवादी पार्टी से मिल रही तगड़ी चुनौती के बाद भाजपा अपनी रणनीति में बदलाव करने जा रही है। भाजपा से रूठे घटक दलों को एक बार फिर मनाने की कोशिश शुरू हो गई है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने सोहेल देव समाज पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर से बंद कमरे में 3 घंटे तक मुलाकात की। दयाशंकर सिंह ने पिछले 3 दिन में दो बार ओमप्रकाश राजभर से संपर्क किया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ओम प्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को अस्वीकार कर दिया और कहा कि यदि भाजपा पिछड़े वर्ग से किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाएं तो फिर बातचीत हो सकती है। दयाशंकर सिंह ने यह संदेशा पार्टी हाईकमान को भेजा जहां से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद उन्होंने दूसरी बार ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की है माना जा रहा है कि गठबंधन के फार्मूले पर बातचीत चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा हाईकमान की ओर से केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री बनाए जाने की स्थिति में और इस संबंध में भाजपा हाईकमान द्वारा घोषणा करने पर बात बन सकती है।
दयाशंकर सिंह से मिलने के पहले ओमप्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य से भी मुलाकात की थी।
More Stories
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप
चोरीभी सीनाजोरी भी : इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण में धांधली का खुलासा करना पड़ा महंगा: स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़: शेखपुरा अठगंवा ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर बना दिया सामुदायिक शौचालय और इंटर लॉकिंग सड़क: सामुदायिक शौचालय पर कर लिया कब्जा :