
कानपुर। पूर्व सांसद और हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भोगनीपुर से भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान डोर टू डोर कैंपेन के तहत एक घर के सामने रुके जहां एक बुजुर्ग की हृदय गति रुकने से मौत हो गई थी उन्होंने बुजुर्ग के परिवार को फर्जीवाड़ा का ज्ञान देते हुए कहा कि अगर डेड बॉडी के पैर में किसी सुई से गहरा खरोच लगा दो तो मैं इसे सर्प दंश का केस बता कर ₹200000 का बीमा दिलवा दूंगा। इतना ही नहीं राकेश सचान ने भीड़ में कहा कि मैंने सैकड़ों लोगों को इस तरह का बीमा दिलवाया है। उनके फर्जीवाड़े के खुलासे पर उनके समर्थक काफी खुश नजर आए।
राकेश सचान का यह वीडियो अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है और भाजपा को इसका जवाब देते नहीं बन रहा है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: