
नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवें चरण के प्रत्याशियों पर भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर मंथन जारी है। इस बीच सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद में भाजपा इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है। खबर यह भी है कि भाजपा सभी सीटों पर नए चेहरे उतार सकती है।
खबर यह भी है कि जनपद के विश्वनाथ गंज और सदर विधानसभा जो अपना दल कोटे में रही इस बार भारतीय जनता पार्टी यहां कमल खिलाने की तैयारी कर रही है। भाजपा हाईकमान के निर्देश पर संगठन की ओर से सभी विधानसभाओं के लिए तीन -तीन उम्मीदवारों का पैनल संसदीय बोर्ड को भेजा गया है।
एजेंसी के सर्वे में नए चेहरे उतारने की संस्तुति की गई
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और एक निजी एजेंसी पिछले 1 वर्ष से पूरे उत्तर प्रदेश में विधायकों की लोकप्रियता का फीडबैक ले रहे हैं। त्रिस्तरीय सर्वेक्षण में उन्हीं विधायकों की कुर्सी से एक मानी जा रही है जिन्हें 10 में छह नंबर प्राप्त हो रहे हैं। इस सर्वेक्षण के अनुसार प्रतापगढ़ में संतोषजनक स्थिति नहीं पाई गई है जिसके चलते इस बार नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: