
भोपाल । रतलाम से बीजेपी सांसद गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor News) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के आदेश पर बीजेपी सांसद के खिलाफ इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है। इसके बाद सांसद की बेचैनी बढ़ गई है। सांसद ने पूरे मसले पर चुप्पी साध रखी है। बचाव में सफाई देने के भोपाल स्थित पार्टी ऑफिस पहुंचे थे। बीजेपी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद थे। इसके साथ ही संगठन महामंत्री सुहास भगत भी मौजूद थे।
मगर डामोर को बहुत ज्यादा भाव नहीं मिला है। दो मिनट के अंदर ही डामोर बीजेपी ऑफिस से निकल गए। बाहर में मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। घोटाले के आरोपों पर उनसे सवाल किया गया। मगर वह भागते रहे। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया। इस दौरान मीडियाकर्मी उनके पीछे-पीछे दौड़ते रहे लेकिन डामोर मौके से भागते रहे। उन्होंने आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। इसके साथ ही बीजेपी आलाकमान ने भी चुप्पी साध रखी है।
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप