
लखनऊ। सियासी गलियारों में नया भूचाल आने वाला है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के 33 विधायक और तीन मंत्रियों के सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचने की सूचना है। भाजपा मुख्यालय में हाई अलर्ट के बावजूद बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री मुलायम सिंह आवास पर पहुंच रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी मुलायम सिंह यादव के आवास पर पहुंचने वाले हैं।
कहां जा रहा है कि आज 4:00 बजे के बाद सपा की ओर से बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और आज ही स्वामी प्रसाद मौर्य प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपना पूरा मास्टर प्लान जनता के सामने रखने वाले हैं।
कोई भी पिछड़े वर्ग का विधायक केशव प्रसाद मौर्य का फोन नहीं उठा रहा
भाजपा संकट से जूझ रही है ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य जिन्हें पिछड़े वर्ग का चेहरा माना जाता है उन्हें भी बड़ी चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है। वह पिछड़े वर्ग के विधायकों को फोन लगा रहे हैं लेकिन कोई उनका फोन रिसीव नहीं कर रहा है। ऐसे में केशव प्रसाद मौर्य भाजपा हाईकमान के सामने कमजोर प्रतीत होने लगे हैं। खुद अमित शाह ने कमान अपने हाथ में ले ली है लेकिन लगता है कोई विशेष लाभ नहीं हो रहा है।
More Stories
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप
चोरीभी सीनाजोरी भी : इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण में धांधली का खुलासा करना पड़ा महंगा: स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़: शेखपुरा अठगंवा ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर बना दिया सामुदायिक शौचालय और इंटर लॉकिंग सड़क: सामुदायिक शौचालय पर कर लिया कब्जा :