
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रांसफर पॉलिसी की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए लोक निर्माण विभाग प्रयागराज मंडल के चीफ अभियंता केके पाहुजा ने आठ से 10 वर्षों से कार्यरत कैसियर प्रधान सहायक कनिष्ठ सहायक आदि के ट्रांसफर में जमकर मनमानी की। जिसने पैसा दिया नियम विरुद्ध उसका ट्रांसफर रोका गया और जो पैसा नहीं दे पाया उसका ट्रांसफर कर दिया गया।
विभाग में आम चर्चा है कि ट्रांसफर रोकने के लिए मंडलीय चीफ कार्यालय में तैनात सुनील पटेल द्वारा जमकर वसूली की गई है और यह वसूली लाखों में की गई है खबर तो यह भी है कि ट्रांसफर रोकने के बदले जो मोटी वसूली हुई उसके बंटवारे को लेकर भी मंडली चीफ कार्यालय में तैनात बाबू सुनील पटेल और मुख्य अभियंता के के पाहुजा में जमकर तकरार हुई है।
लेनदेन के चक्कर में मंडलीय चीफ कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक सुनील पटेल का हुआ तबादला
कहा जा रहा है कि ट्रांसफर रोकने के लिए लाखों रुपए की वसूली हुई थी जिसके हिसाब किताब को लेकर चीफ के के पाहुजा और प्रधान सहायक में जमकर तकरार हो गई जिसके चलते प्रधान सहायक का तबादला करा दिया गया।
मंडली कार्यालय में किस प्रकार से वरिष्ठ कर्मियों को छोड़कर जूनियर का किया गया ट्रांसफर:
प्रतापगढ़ के तीनों डिवीजन में सीनियर का ट्रांसफर रोका गया और जूनियर का ट्रांसफर कर दिया गया





प्रकरण मुख्य अभियंता के संज्ञान में है। अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ है तो जिम्मेदार और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: