
लखनऊ। ऐसा लग रहा है स्पीड दिल्ली और लखनऊ के बीच शीत युद्ध जारी है ।मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात तीन निजी सचिवों के सेवा विस्तार को लोक भवन से मंजूरी नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पार्ट टू में पिछली बार उनके ओएसडी रहे एनकेएस चौहान, आर एन सिंह और अजय कुमार सिंह को इस बार सेवा विस्तार नहीं मिलने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक उनके कार्यकाल का आज अंतिम दिन है। लेकिन तीनों ओएसडी का अभी तक सेवा विस्तार नहीं किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेवा विस्तार नहीं होने की जानकारी तीनो ओएसडी को बता दी गई है। कहा जा रहा है कि तीनों निजी सचिवों को काम करने से रोक दिया गया है।
मुख्यमंत्री के आदेश पर मंत्रियों के बदले गए थे निजी सचिव
इससे पहले मुख्यमंत्री के आदेश पर सभी मंत्रियों के निजी सचिव बदल दिया गया था और माना जा रहा था कि मंत्रियों के कार्यालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर नए निजी सचिवों की तैनाती की गई है। तैनाती के पीछे मंत्रियों द्वारा मनमानी पर अंकुश लगाए जाने की बात कही जा रही है लेकिन मुख्य सचिव ने जिस तरह से मुख्यमंत्री के पसंदीदा निजी सचिवों के सेवा विस्तार को मंजूरी नहीं दी है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे मुख्यमंत्री कार्यालय पर भी प्रभावी नियंत्रण करने की कोशिश हो रही है।
More Stories
गलत आबकारी नीति से प्रतिदिन हो रहा है करोड़ों रुपए का नुकसान: ढाई सौ से अधिक दुकाने बंद हुई कई दुकानों की नहीं जमा हो पाई लाइसेंस फीस
पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज कम करने के बाद हुए घाटे की भरपाई के लिए एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेगी केंद्र सरकार
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया