
नई दिल्ली। आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात के लिए कांग्रेस पर हमला बोला कि उसने कोरोना कॉल में कांग्रेस ने महाराष्ट्र गुजरात पंजाब और राजस्थान के मजदूरों की मदद क्यों की। कांग्रेस की इसी नादानी से मजदूरों ने पूरे देश में कोरोना फैला दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के कहने पर तालाबंदी की गई थी। हालांकि तथ्य यह है कि विश्व स्वास्थ संगठन ने तालाबंदी की कोई सलाह नहीं दी थी।
प्रधानमंत्री ने मजदूरों की मदद करने के कांग्रेश के प्रयास की जमकर आलोचना की उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने यह नादानी ना की होती तो मजदूर जहां के तहां रह जाते और कोरोनावायरस ना फैलता।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की
संसद में प्रधानमंत्री के बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना समय में करोड़ों मजदूरों को मरने के लिए बेसहारा छोड़ दिया। कोरोना की दहशत में लाखों लाख मजदूर जब पैदल मुंबई और सूरत से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर निकल पड़े तो उनकी मदद करने को अब सरकार अपराध बता रही है मुश्किल में फंसे लोगों को मदद करना अगर अपराध है तो यह अपराध कांग्रेश करती रहेगी।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल