
प्रतापगढ़। थाना कन्हाई छेत्र के गांव पूरे पांडे दीवानगंज में विधवा की जमीन पर दबंग अवैध कब्जा कर रहे हैं। स्थगन आदेश के बावजूद दबंग निर्माण कर रहे हैं । दीवानगंज चौकी पुलिस की उपस्थिति में और मिली भगत से निर्माण हो रहा है।कोर्ट के स्थगन आदेश की धज्जियां उड़ा रहे दबग दीवानगंज चौकी से महज 100 कदम दूरी पर विधवा की जमीन पर निर्माण चल रहा है। इसके पहले रात में दीवान गंज चौकी प्रभारी विधवा की जमीन पर निर्माण अपनी उपस्थिति में करवाएं। आज फिर दिन में करवा निर्माण कार्य करवा रहे हैं। स्थगन आदेश का पालन करवाने के बजाय दबंगों के साथ मिलकर वादग्रस्त जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं।
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप