
आजमगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली के लिए आजमगढ़ के जिला अधिकारी ने जनपद के पीडब्ल्यूडी से दबाव डालकर 40 लाख रुपए वसूली की है।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को लिखे पत्र में आजमगढ़ की अमित शाह की रैली में भीड़ जुटाने के लिए 40 लाख रुपए परिवहन निगम को देने का फरमान सुना दिया। जिलाधिकारी के इस फरमान से विभाग के आला अधिकारी पशोपेश में है उनकी समझ में नहीं आ रहा जिलाधिकारी के आदेशों का अनुपालन कैसे हो। विभाग के एक वरिष्ठ अभियंता ने बताया कि विभाग में परिवहन के हेड में इतने रुपए खर्च करने का प्रावधान नहीं है। लेकिन जिलाधिकारी के दबाव में विभाग ने आकस्मिक मद में 4000000 रुपए का भुगतान परिवहन निगम को किया।
जिलाधिकारी के इस फरमान की चर्चा हो रही है। विभाग के अधिकारी परेशान है कि अगर ऑडिट ऑब्जेक्शन होगा तो वह क्या जवाब देंगे।
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन