
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी और अपना दल का गठबंधन जिले में समाजवादी पार्टी की रणनीति और व्यूह रचना के सामने उलझ गई है। समाजवादी पार्टी ने जहां रानीगंज विधानसभा से आरके वर्मा और पट्टी से राम सिंह पटेल को मैदान में उतारा है वहीं सदर विधानसभा से अनुप्रिया पटेल की मां तथा अपना दल कमेरा वादी प्रमुख कृष्णा पटेल को उतारकर अनुप्रिया पटेल को बैकफुट पर आने के लिए मजबूर कर दिया है।
अनुप्रिया पटेल के सामने सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि अगर वह गठबंधन के पटेल उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार के लिए आती हैं तो पटेल समाज उनसे छिटक सकता है और अगर वह नहीं आती तो गठबंधन से कड़ी चुनौती का सामना कर रही भाजपा की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
फिलहाल भाजपा अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों के लिए प्रयासरत है और पार्टी हाईकमान भी दबाव बनाए हुए हैं लेकिन अभी तक अनुप्रिया पटेल ने गठबंधन उम्मीदवारों के खिलाफ जो कुर्मी या पटेल समाज से हैं उनके खिलाफ प्रचार के लिए हामी नहीं भरी है आगे क्या होगा देखना दिलचस्प होगा।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल