
प्रतापगढ़। लगातार चार बार एमएलसी का कार्यकाल पूरा कर रहे गोपाल जी के सामने भारतीय जनता पार्टी ने भले ही पूर्व विधायक और नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है लेकिन बीडीसी और प्रधानों के बीच अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी की लोकप्रियता पूर्ववत कायम है। बड़ी संख्या में प्रधान और बीडीसी सदस्य स्वयं गोपाल जी को समर्थन देने के लिए कंपनी गार्डन स्थित प्रताप सदन पहुंच रहे हैं।
आसपुर देवसरा पट्टी मगरौरा बेलखरनाथ और गौरा से भी कई प्रधान बीडीसी आज गोपाल जी के समर्थन में प्रताप सदन पहुंचे प्रधान और बीडीसी सदस्यों का स्वागत करते हुए गोपाल जी ने सभी का आभार प्रकट किया और कहा कि वीडियो से प्रधान और निकाय ही प्रतिनिधि उनका परिवार है जिसकी सेवा वह हमेशा करते रहेंगे।
More Stories
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन
यूपी दरोगा भर्ती परीक्षा में जबरदस्त धांधली: 24 मुन्नाभाई धराए , भेजे गए जेल