
लखनऊ। लगता है लखनऊ के सत्ता के गलियारे में इस समय नाराज होने का मौसम है। जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद और बृजेश पाठक का मामला अभी सुलझा भी नहीं था की आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के नाराज होने की खबरें आने लगी। खबरों के मुताबिक नितिन अग्रवाल अपने अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी से खफा बताए जा रहे थे लेकिन जैसे ही यह खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी आबकारी मंत्री ने यू-टर्न ले लिया और एक बयान जारी कर कहा कि वह नाराज नहीं है ऐसी खबरें बेबुनियाद है।
सवाल उठ रहा है कि आबकारी मंत्री को ऐसे बयान पर सफाई देने आगे क्यों आना पड़ा जिसको उन्होंने दिया ही नहीं है।
नितिन अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सुशासन कायम किया गया है और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी मेरी नाराजगी की खबरें चलाई हैं उन्हें कानूनी नोटिस भेजी जाएगी।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: