
कुशीनगर। मिली जानकारी के मुताबिक दर्जनों हथियारबंद लोगों ने चुनाव प्रचार के लिए निकले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के चुनावी काफिले में जमकर तांडव किया। दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ किया और कड़ी मशक्कत के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और कुछ नेताओं की जान बचाई जा सकी
।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके समर्थको के काफिले पर हमला किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता घायल हो गए हैं और सैकड़ों गाड़ियों को तोड़ दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर हमले का आरोप लगा है।
भाजपा प्रत्यासी सुरेंद्र कुशवाहा के लोगों पर हमले का आरोप
रोड शो के दौरान हुआ घातक हमला
हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। कुशीनगर के फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में मामला बेहद तनावपूर्ण हो गया है।

बता दें कि कुशीनगर से फाजिलनगर के बीच रोड शो के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया। कुशीनगर के खलवा पट्टी में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का आरोप है बताया जा रहा है कि लाठी-डंडे से पिटाई के कारण दर्जनों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा पर हमले का आरोप लगा है
स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री और सांसद संघमित्रा मौर्य ने पूछा क्या यही है रामराज्य
सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमले की जानकरी मिलते ही उनकी बेटी भाजपा सांसद संघमित्रा मौर्या मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा मेरे पिता पर हमला किया गया और गाड़ियों को तोड़ा गया गया है। शांति,दंगा मुक्त प्रदेश की बात करने वाले भाजपा ने मेरे पिता पर हमला किया। लोगों के सिर से खून बह रहा है। BJP शांति,दंगा मुक्त प्रदेश की बात करती है। BJP प्रत्याशी ने मेरे पिता पर हमला किया। फाजिलनगर के लोग सबक सिखाएंगे। हुड़दंगियों को जनता सबक सिखाएगी।
रामराज्य का दावा करने वाले बताएं क्या इनका रामराज्य यही है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: