
नगर के बलीपुर का रहने वाला है युवक:
प्रतापगढ, गुड़गांव हरियाणा के सेक्टर 50 स्थित थाने में एक युवती ने बलीपुर के युवक के विरूद्ध धोखा देकर उसके साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती ने आरोप लगाया है कि अमर मनी मिश्रा निवासी बलीपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़ यूपी, ने धोखा देकर न केवल उसके साथ गलत कार्य किया बल्कि उसके पिता से उसके साथ के चित्र सोशलमीडिया पर फैलाने की धमकी देकर पैसे की माग की। मामले की एफआईआर गुड़गांव के थाने में आईपीसी की धारा376, 284में दर्ज हो गई है। आरोपियों की तलाश में हरियाणा पुलिस के जिले में आने की चर्चा है।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: