
गोरखपुर। बीते 4 सालों में गोरखपुर में बने अवैध हथियार की तस्करी और उससे होने वाली अकूत कमाई का पता चला है।
आईजी गोरखपुर जोन अमित कुमार के मुताबिक पकड़े गए लोग बीते तीन-चार सालों से बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे थे। रिवाल्वर पिस्टल राइफल और सभी तरह के छोटे बड़े हथियार तस्करी होकर बिहार और बंगाल तक पहुंच रहे थे।
गोरखपुर रेंज के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर में पिछले तीन वर्षों के दौरान 2592 लोग असलहे के साथ पकड़े गए। 2019 में 743, 2020 में 969 और 2021 में 880 आरोपी पकड़े गए हैं।
गोरखपुर से अब पश्चिम बंगाल तक असलहों की सप्लाई हो रही है। पहले बिहार तक ही असलहे भेजे जाते थे। इसका खुलासा पिछले तीन वर्षों के दौरान अवैध असलहों के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद हुआ है। खबर है कि गोरखपुर जोन में आठ हजार लोगों को अवैध असलहे के साथ दबोचा जा चुका है। इनके पास से 10 हजार असलहे बरामद किए जा चुके हैं। अभी चंद दिनों पहले यहां की पुलिस ने भी पश्चिम बंगाल के दो असलहा तस्करों को पकड़ा था।
गोरखपुर से अब पश्चिम बंगाल तक असलहों की सप्लाई हो रही है। पहले बिहार तक ही असलहे भेजे जाते थे। इसका खुलासा पिछले तीन वर्षों के दौरान अवैध असलहों के साथ पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद हुआ है। खबर है कि गोरखपुर जोन में आठ हजार लोगों को अवैध असलहे के साथ दबोचा जा चुका है। इनके पास से 10 हजार असलहे बरामद किए जा चुके हैं। अभी चंद दिनों पहले यहां की पुलिस ने भी पश्चिम बंगाल के दो असलहा तस्करों को पकड़ा था।
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप