
लखनऊ। यूपीटीईटी परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार की ओर से इस बात के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि इस प्रकरण में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी। फिलहाल सरकार एसटीएफ की कार्रवाई में पकड़े गए लोगों तक ही अपनी कार्रवाई सीमित कर रही है।
सूत्रों के अनुसार सरकार को लगता है कि यदि अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी तो इस मामले में सरकार भी लपेटे में आ जाएगी और विपक्ष को बैठे-बैठे मुद्दा मिल जाएगा। इसलिए सरकार सिर्फ पकड़े गए लोगों पर ही कार्रवाई करके इस मामले को रफा-दफा करने के मूड में है।
वरुण गांधी ने पूछा बड़ी मछलियों को क्यों नहीं पकड़ा जा रहा
इस बीच भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने सरकार को असहज करने वाला प्रश्न पूछ लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में 18 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और हर बार छोटी मछलियों को ही पकड़ा गया आखिर बड़ी मछलियों को पकड़ने में सरकार को क्या समस्या आ रही है। उन्होंने कहा कि जब तक इस सिंडीकेट के बड़े लोगों पर हाथ नहीं डाला जाएगा भर्ती परीक्षा कभी भी फ्री और फेयर नहीं होगी।
More Stories
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप
चोरीभी सीनाजोरी भी : इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण में धांधली का खुलासा करना पड़ा महंगा: स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़: शेखपुरा अठगंवा ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर बना दिया सामुदायिक शौचालय और इंटर लॉकिंग सड़क: सामुदायिक शौचालय पर कर लिया कब्जा :