
लखनऊ। सरकार प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 11414 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत पुनर्निर्माण शौचालय सोलर लाइट और स्मार्ट क्लास के लिए जरूरी संसाधनों की अवस्थापना के लिए यह धनराशि खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था का कायाकल्प सरकार के प्राथमिक एजेंडे में है और इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बजट से प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों की सूरत बदल जाएगी।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: