
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए 21 नवंबर 2021 को होने वाली गुरु तेग बहादुर सिंह जयंती का सार्वजनिक अवकाश निरस्त करते हुए उसकी जगह 10 नवंबर 2021 को छठ पूजा का सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा की है।

माना जा रहा है कि सरकार पूर्वांचल के लोगों का दिल जीतने के लिए सिख संप्रदाय के गुरु तेग बहादुर सिंह जयंती पर दशकों से चले आ रहे सार्वजनिक अवकाश को निरस्त करने जा रही है। सरकार को तेग बहादुर सिंह जयंती मनाने के बजाय छठ पूजा मनाने में ज्यादा फायदा नजर आ रहा है।
More Stories
भ्रष्टाचार के आरोप में हाई कोर्ट ने 3 जजों को बर्खास्त किया
विधायक ट्रांसफर पोस्टिंग सहित किसी भी सिफारिश से दूर रहे – योगी आदित्यनाथ
संजय भूसरेड्डी से नहीं संभल रहा आबकारी महकमा : यूपी पुलिस के एडीजी प्रेम प्रकाश ने खोली आबकारी महकमे की पोल: सेल्समैन ने मैकडॉवेल और स्कॉच के बोतल की ढक्कन बिना सील तोड़े किया अलग : बोतल से आधी शराब निकालकर दूसरे बोतल में डाली और पानी मिलाकर तैयार की नई बोतल , उस पर लगाया नकली क्यूआर वाला ढक्कन