
जालौन। जनपद के चुर्खी रोड पर एक स्विमिंग पूल है। स्विमिंग पूल में शाहगंज के 9 साल का अजहर नहाने आया था लेकिन स्विमिंग पूल संचालक उस समय आग बबूला हो गया जब बच्चे ने कहा कि आज पैसे नहीं हैं कल आकर आज और कल दोनों का हिसाब कर दूंगा। इतना सुनते ही स्विमिंग पूल संचालक ने बच्चे पर थप्पड़ बरसाने शुरू किए और गर्दन झुका कर पूरी ताकत से उसकी पीठ पर मुख्य बरसाने लगे इस दौरान बच्चा चीख रहा था और बचाओ बचाओ की आवाज लगा रहा था लेकिन उसे बचाने कोई नहीं आया।
पुलिस में शांति भंग की धारा में किया स्विमिंग पूल संचालक का चालान
जालौन कोतवाल जोकि स्विमिंग पूल संचालक के दोस्त बताए जाते हैं उन्होंने मामले को रफा-दफा करते हुए पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बजाय शांति भंग की धारा में स्विमिंग पूल संचालक का चालान किया।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: