

अमेठी। लोकसभा चुनाव हारने के 2 साल बाद अमेठी पहुंचे राहुल गांधी के लिए एक बार फिर लोगों का प्यार और भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा।
लंबे अरसे बाद अमेठी में राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए जगदीशपुर में हुजूम उमड़ पड़ा। भीड़ में जबरदस्त जोश और उत्साह देखने को मिला। अपनी अमेठी में लोगों का प्यार और स्नेह देखकर राहुल भी गदगद हो गए। उन्होंने हाथ जोड़कर और फिर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
आज राहुल के स्वागत में उमड़ी भीड़ से ऐसा प्रतीत हुआ है कि लंबे समय के बाद कॉन्ग्रेस को उसके घर में इस प्रकार उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिली है।
राहुल के साथ प्रियंका भी मौजूद रही । भीड़ में अच्छी खासी संख्या महिलाओं की थी जो प्रियंका की एक झलक पाने के लिए आतुर थी। आज अमेठी में राहुल को देखने सुनने के लिए आई लाखों की भीड़ ने राहुल का झिझक और संकोच दूर कर दिया।
संदेश साफ मैदान छोड़कर नहीं भागने वाले
राहुल और प्रियंका ने महंगाई के खिलाफ जन युद्ध छेड़ने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी संदेश दिया कि वह मैदान छोड़कर भागने वाले नहीं है। लंबे अरसे से उदासीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी नया जो देखने को मिला है।
More Stories
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप
चोरीभी सीनाजोरी भी : इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन निर्माण में धांधली का खुलासा करना पड़ा महंगा: स्थानीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा समेत छह लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़: शेखपुरा अठगंवा ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन पर बना दिया सामुदायिक शौचालय और इंटर लॉकिंग सड़क: सामुदायिक शौचालय पर कर लिया कब्जा :