
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के संकल्प पत्र में वित्तविहीन शिक्षकों आंगनबाड़ी सहायिकाओं संविदा कर्मियों पर पूरी तरह खामोशी अख्तियार कर ली गई है। लोग भाजपा के संकल्प पत्र में मुफ्त बिजली और बिजली के बिलों में माफी की उम्मीद कर रहे थे उस पर भी पार्टी में खामोशी बनाए रखी।
भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें
सभी 18 मंडलों में एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन यूनिट स्थापित करेंगे
– मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर अत्याधुनिक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
– लव जेहाद पर 10 साल की जेल और 1 साल का जुर्माना
– मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी-टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे
– प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क
– 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाएंगे
– 3 अत्याधुनिक डाटा सेंटर पार्क
– कानपुर में मेगा लेदर पार्क
– 10 लाख रोजगार और स्वरोजगार के मौके दिए जाएंगे
– बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजनावाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा
– 2000 नई बसों के माध्यम से सभी गांवों में बस की सुविधा
– पूरे प्रदेश में अन्नपूर्णा कैंटिन
– काशी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो
– मछुआरा समुदाय के लिए नदियों के पास लाइफ गार्ड की नियुक्ति
– राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना
– ईडब्लूएस कल्याण बोर्ड का गठन
– सभी निर्माण श्रमिकों को मुफ्त जीवन बीमा
– दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह
– महर्षि वाल्मीकि का चित्रकूट में, संत रविदास का बनारस में, निषादराज गुह्रा का श्रृंग्वेरपुर में और डॉ भीम राव अम्बेडकर की स्मृति में सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना
आवारा जानवरों नई वैकेंसी पर भी पार्टी ने अपना रवैया साफ नहीं किया।
More Stories
प्रतापगढ़: सीडीओ कार्यालय में धूल फांक रही फाइलें: नमामि गंगे परियोजना की बेल्हा में प्रगति शून्य
सीडीओ स्तर पर लंबित है करोड़ों रुपए का मांग पत्र: एनआरएलएम की गतिविधियां प्रभावित:
बजट में शिक्षामित्रों के समायोजन या नई नौकरियों पर पूरी तरह ख़ामोशी: