
लखनऊ। कोरोना की तीसरी लहर का खामियाजा एक बार फिर स्कूल और कालेजों को भुगतना पड़ेगा। सरकार ने कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए 14 जनवरी तक की स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान में प्रदेश के किसी जनपद में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1000 से अधिक नहीं है, लेकिन व्यापक जनहित को दृष्टिगत रखते हुए जिन जनपदों में एक्टिव केस की न्यूनतम संख्या 1000 से अधिक हो जाए, वहां जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट आदि सार्वजनिक स्थलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किया जाए.
चुनावी रैलियों और रोड शो पर कोई रोक नहीं
इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष की कई चुनावी रैलियां होंगी और रोड शो पर भी कोई प्रतिबंध नहीं लगेगा। इस बीच प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कई बड़ी चुनावी रैलियां है जबकि विपक्ष की ओर से भी कुछ रोड शो और रैलियां होने वाली है जिसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाने का फिलहाल राज्य सरकार का कोई इरादा नहीं है।
More Stories
कानपुर की गौशाला में हुई गौकशी: 200 किलो गौमांश बरामद
दरोगा भर्ती परीक्षा में धांधली : 3 मिनट में हल किया 2 घंटे का पेपर: चार मुन्ना भाई गिरफ्तार
सेना ने भी माना अरुणाचल सीमा पर चीन ने बसाये गांव: तिब्बत में एलएसी तक बनाई सड़क और बंकर