
मुंबई। उमेश कोल्हे की हत्या का मामला जोर-शोर से उठाने वाली सांसद नवनीत राणा स्वयं हत्यारे इरफान की मददगार रही हैं और अपने चुनाव में इरफान की मदद ले चुकी हैं इतना ही नहीं सांसद के पति रवि राणा से भी इरफान के करीबी संबंध रहे हैं।
ताजा खुलासे के बाद सांसद नवनीत राणा सफाई देने मीडिया के सामने आई लेकिन उन्होंने अपने प्रचार में इरफान की मदद क्यों ली थी इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई।
नवनीत राणा के पक्ष में प्रचार करता हुआ इरफान का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
बवाल तब बच गया जब उमेश के हत्यारे इरफान का एक वीडियो जिसमें वह अमरावती से निर्दलीय चुनाव लड़ रही सांसद नवनीत राणा का प्रचार करते हुए नजर आया। उसके बाद भाजपा और सांसद नवनीत राणा एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर हैं।
कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा अब तक जितने भी इस प्रकार के वारदात हुए हैं उन सब में एक समानता है कि हत्यारों का भाजपा अथवा भाजपा से जुड़े लोगों से संबंध रहा है।
हनुमान चालीसा को लेकर सुर्खियों में आई थी नवनीत राणा
हनुमान चालीसा पाठ करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद सांसद नवनीत राणा ने हंगामा किया था जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी और गिरफ्तारी के बाद वह पूरे देश में सुर्खियों में आ गई थी।
More Stories
डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, उमड़ा जन सैलाब
सुप्रीम कोर्ट से अब कोई उम्मीद नहीं बची – कपिल सिब्बल
यूपी में राशन छात्रवृत्ति और पेंशन से जुड़े 79 लाख बैंक खातों को फर्जी घोषित किया गया: